सड़क पर कचरा बीनता मिला 'इंजीनियर', दुबई में भी कर चुका है काम, VIDEO

1 Oct 2024

Credit: instagram/smile_and_happiness_

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो कूड़ा बीनते एक बुजु्र्ग शख्स का है. एक आदमी आकर उसे खाने को पूछता है.

वह उसे खाना देता है.बात आगे बढ़ती है तो बुजुर्ग बताता है कि वह दरअसल एक पढ़ा लिखा इंजीनियर है.

वह रोते हुए कहता है कि उसने दुबई तक में काम किया है लेकिन परिवार की और आर्थिक स्थिति के चलते ऐसे हाल में हैं.

वह कहता है- सोचा परदेस से कमाकर पत्नी के लिए लाउंगा लेकिन वह बच्चों को लेकर किसी के साथ चली गई.

खाना देने वाला शख्स उनके आंसू पोंछता है और कहता है- जो बीत गया उसे भूल जाइये.

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल है.