मन मोह लेगी भगवान गणेश की 105 KG की चांदी की ये मूर्ति
Input- Zaka Khan
17 September 2023
देश में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं. बाजार पूरी तरह से गणेश प्रतिमाओं से सज चुके हैं.
लोग प्रतिमाओं की खरीदारी में जुटे हैं. इस साल 19 तारीख से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होगी.
इसी दिन भक्त बप्पा को अपने घरों और पंडालों में विराजमान करेंगे.
ऐसे में महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक ज्वेलर्स ने भगवान गणेश की एक मूर्ति बनाई है.
इसकी काफी चर्चा हो रही है. चांदी की ये 105 किलो की मूर्ति खामगांव शहर के कमल जहांगिड़ ज्वेलर्स ने बनाई है.
इसे जालना के अनोखा गणेश मंडल के लिए बनाया गया है. इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
मूर्ति में डायमंड, गणेश जी के हाथों में त्रिशूल और मोदक खूबसूरती बयां कर रहे हैं.
एक हाथ पर लिखा ॐ आशीर्वाद का स्वरूप लग रहा है. ज्वेलर्स ने बताया की इस मूर्ति को बनाने का काम 3 महीने से चल रहा था.
105 किलो चांदी की यह मूर्ति 90 लाख रुपये में बनी है. 18 सितंबर को इसे अनोखा गणेश मंडल ले जाया जाएगा.
गणेश उत्सव खत्म होने के बाद मंडल के लोग इस मूर्ति की मंदिर में स्थापना करेंगे. देखिए VIDEO
ये भी देखें
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025