aajtak.in
देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है.
Credit: @g20org
09 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 समिट होना है. इसी के चलते दिल्ली पूरी तरह सज-धज कर तैयार है.
Credit: pib.gov.in
भारत मंडपम जहां जी-20 समिट होना है उसे भी सजा दिया गया है. आइए देखते हैं जी-20 समिट के लिए दिल्ली में तैयारियों की तस्वीरें.
Credit: pib.gov.in
विदेशों से आ रहे मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
Credit: @_DigitalIndia
हवाई अड्डे से लेकर होटलों तक और होटलों से भारत मंडपम तक दिल्ली की धरती पर जश्न ही जश्न नजर आ रहा है.
Credit: Credit name
भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के आकर्षण के लिए बहुत कुछ है.
भारत मंडपम के हर हिस्से से भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.
मेहमानों के रुकने की भी शानदार व्यवस्था की गई है. मेहमान नवाजी के लिए राजधानी के बड़े-बड़े होटल भी तैयारी में कोई कमी नहीं रख रहे हैं.
ओबरॉय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या जैसे होटलों में मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है.
बता दें, मेहमानों के राजकीय स्वागत के साथ-साथ पारंपरिक तौर पर स्वागत की रीतियों में गीत-संगीत नृत्य के जरिये भी विशेष स्वागत किया जा रहा है.