भारत मंडपम में मिनी इंडिया की झलक! देखें G20 वेन्यू की इनसाइड VIDEOS

aajtak.in

08 Sept 2023

दिल्ली में जी 20 का महोत्सव शुरू हो चुका है. विदेशी मेहमानों का आगमन भी राजधानी में शुरू हो गया है. 

09 और 10 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 समिट होना है. आइए देखते है इसकी इनसाइड वीडियो. 

Credit: @_DigitalIndia

भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के आकर्षण के लिए बहुत कुछ है. मेहमानों को यहां मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलेगी. 

भारत के हर राज्य की संस्कृति से लेकर लोक परंपरा तक को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल्स यहां लगाए गए हैं.

भारत मंडपम के हर हिस्से से भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. देखें वीडियो. 

इसी भारत मंडपम में सृष्टि के पंचतत्व दर्शन से आगे एक भित्ति चित्र के जरिये भारत ने विश्व को योग संदेश भी दिया है. 

मंडपम में सदियों सनातन से चली आ रही भारत भूमि की समृद्ध विरासत की कुछ झलकियां पेंटिग्स और कलाकृतियों के जरिए दिखाई गई हैं. 

सभी मेहमानों के राजकीय स्वागत के साथ साथ पारंपरिक तौर पर स्वागत की रीतियों में गीत-संगीत नृत्य के जरिये भी विशेष स्वागत किया जा रहा है.