aajtak.in
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 समिट होनी है. ये समिट राजधानी के प्रगति मैदान में बने इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में होगी. इसे 'भारत मंडपम' नाम दिया गया है.
Credit: ANI
भारत मंडपम को जी-20 समिट के लिए सजा-धजा कर तैयार कर लिया गया है.
Credit: @HardeepSPuri
भारत मंडपम में सभी सदस्य देशों के झंडे लगाए गए हैं. वहीं, रंग-बिरंगी लाइट्स इसकी सुंदरता को बढ़ा रही हैं.
Credit: @DDNewslive
भारत मंडपम में 27 फीट की नटराज की मूर्ति भी लगाई गई है.
Credit:@DDNewslive
भारत मंडपम का उद्घाटन 26 जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था. ये देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है.
Credit: @ianuragthakur
भारत मंडपम के हर फ्लोर, हर रूम और हर जगह पर भारतीय संस्कृति और परंपरा की छाप दिखाई पड़ती है.
Credit: PTI
ये पूरा कन्वेंशन सेंटर 123 एकड़ में फैला हुआ है. ये एरिया कितना बड़ा है, इसे ऐसे समझ सकते हैं कि ये फुटबॉल के 26 स्टेडियम के बराबर है.
Credit: ANI
पूरा कन्वेंशन सेंटर 2700 करोड़ की लागत में बना है. अकेले भारत मंडपम पर 750 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Credit: @ianuragthakur
भारत मंडपम लुटियंस दिल्ली से सटा हुआ है. इसमें सबसे ऊपर 'विंडो टू दिल्ली' बनाई गई है. यहां से कर्तव्य पथ, राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट नजर आता है.
Credit: ANI
तीन फ्लोर में बने भारत मंडपम को मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जिबिशन के लिए तैयार किया गया है. इसमें एक वीआईपी रूम भी है, जिसे प्रधानमंत्री के लिए बनाया गया है.
Credit: ANI