देखें कौन-कौन से दिग्गज बने मेहमान
G-20 समिट के लिए राजधानी दिल्ली सजकर तैयार है. एक के बाद एक विदेशी मेहमान दो दिवसीय इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत पहुंचने लगे हैं.
G20 के लिए भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई.
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पीएम आवास पर स्वागत कर खुशी हुई. हमारी बातचीत सफल रही.
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भी भारत पहुंचे हैं. उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. वह G20 में चीन के प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
G20 समिट के लिए भारत पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय मुलाकात की.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी G20 बैठक के लिए भारत पहुंचे हैं. उनकी भी पीएम मोदी से मुलाकात हुई है.
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी दिल्ली पहुंचे हैं. बतौर ब्रिटिश पीएम यह उनका भारत का पहला दौरा है.
G20 समिट के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंचे हैं.
G20 समिट के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी भारत पहुंचे. उनका हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया.
G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए ओमान के उपप्रधानमंत्री ओमान असद बिन तारिक बिन तैमूल अल भी भारत पहुंचे.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंचे हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो G20 समिट के लिए दिल्ली आए हैं. ट्रूडो के साथ उनका बेटा जेवियर भी आया है.
G20 समिट के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान भारत आ चुके हैं.
G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे हैं.
G20 के लिए नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट भी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उनका स्वागत किया गया.
G20 समिट के लिए दुनियाभर के कई बड़े देशों के राष्ट्रप्रमुख भारत पहुंचे हैं. वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भी G20 के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.
G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव दिल्ली पहुंच गए हैं.