G20 के मेहमानों का डिनर मेन्यू देखकर आ जाए मुंह में पानी
By Aajtak.in
9 September 2023
G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन की बैठक के बाद दुनिया के 20 ताकतवर देशों के नेता भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे. (फोटो- पीटीआई)
भारत आए इन खास मेहमानों के लिए भारत मंडपम में ही खास डिनर का आयोजन किया गया है. (फोटो- पीटीआई)
इसमें शुद्ध शाकाहारी व्यंजन शामिल किए गए हैं, जिनका लुत्फ जी20 देशों के नेताओं के अलावा बैठक में शामिल हुए वैश्विक संगठनों के प्रमुख भी लेंगे. (फोटो-पीटीआई)
इसमें मेहमानों को स्टार्टर के तौर पर पात्रम 'ताजी हवा का झोंका' दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न (मिलेट) लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूं और मेवा युक्त) को परोसा जाएगा.
वहीं, मेन कोर्स में वनवर्णम 'मिट्टी के गुण' ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न (मिलेट) क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल काल चावल के साथ कटहल गैलेट (दूध और गेहूं युक्त) परोसा जाएगा.
इंडियन ब्रेड्स में मुंबई पावकलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूं युक्त) बाकरखानी इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी परोसी जाएगी.
मिष्ठान में मधुरिमा 'स्वर्ण कलश' इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध और श्रीअन्न, गेहूं और मेवा युक्त) परोसा जाएगा.
पेय पदार्थ में कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग चायपान के स्वाद वाली चॉकलेट लीव्स परोसी जाएगी.