आज यानी 9 सिंतबर (शनिवार) को G20 सम्मेलन का पहला दिन है, जिसके लिए अलग-अलग देशों के दिग्गज एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं.
Credit: pti
आज नेताओं के साथ यह बैठकें शाम 5:30 तक चलने वाली है. पीएम मोदी भारत मंडपम में नेताओं के लिए "वर्किंग लंच" का आयोजन करेंगे.
Credit: PRI
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके लिए आज रात्रिभोज का आयोजन करेंगी, जो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 9:15 बजे तक चलेगा.
Credit: PTI
अलग-अलग देशों से आए मेहमानों के लिए डिनर की खास तैयारियां की गई है. वेज आइटम से लेकर सभी तरह के नॉनवेज आइटम मेन्यू में शामिल हैं.
Credit: PTI
आज डिनर में श्री अन्न यानी मोटे अनाज से बने फूड आइटम परोसे जाएंगे. हालांकि मेन्यू में कौन-सी डिशेज़ शामिल होंगी इसका खुलासा नहीं किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, मेहमानों को खाना चांदी के बर्तनों में सर्व किया जाएगा. साथ ही फूड मेन्यू मॉनसून में खाए जाने वाले खानों के आधार पर होगा.
सूत्र के अनुसार, तरह-तरह की मिठाइयां जैसे गुलाब जामुन, रसमलाई और जलेबी, घेवर आदि मेहमानों को परोसी जाएंगी. खाना सर्व करने के लिए वेटर्स की पोशाकें भी शानदार बनाई गई हैं.
आइरिस जयपुर के लक्ष पाबुवाल ने बताया कि टेबलवेयर में स्टील या पीतल के बर्तनों पर चांदी की कोटिंग की गई है, वहीं, ड्रिंक सर्व करने के लिए गिलास पर सोने की परत चढ़ाई गई है.