पीएम मोदी से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने इशारे में क्या कहा? देखिए VIDEO
By Aajtak.in
10 September 2023
भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया है.
समिट के पहले दिन ही सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करने पर 100 फीसदी सहमति बन गई थी.
रविवार को आखिरी सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति, मेरे मित्र लूला डी सिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें G-20 की अध्यक्षता सौंपता हूं.
इस मौके पर लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को बधाई दी और भारत के प्रयासों के लिए आभार जताया.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लूला डी सिल्वा को गैवल सौंपा. मगर, गैवल लेने के बाद लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी के पास मेज की तरफ इशारा किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने देखा कि गैवल के साथ रखा जाने वाला लकड़ी का टुकड़ा उनके पास ही रह गया.
जिसे उठाकर पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपा. देखिए वीडियो...
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
देश के इन राज्यों में लगातार बारिश, चेक करें आज का मौसम
बह गया पूरा रेस्टोरेंट, बस रह गई एक दीवार, देखें मनाली में मौसमी आफत का Video