G20: दिल्ली के किस होटल में ठहर रहा है कौन सा मेहमान, देखें लिस्ट

Aajtak.in

8 September 2023

जी-20 की मेजबानी के लिए हिंदुस्तान तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति 'जो बाइडेन', ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 'ऋषि सुनक' सहित अन्य मेहमानों की मेजबानी दिल्ली-एनसीआर के 30 से अधिक होटल करेंगे.

राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल की 14वीं मंजिल पर प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे. इस होटल के लिए करीब 400 कमरे बुक किए गए हैं.

ITC Maurya

ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज पैलेस में रहेंगे.

Taj Palace

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन क्लेरिजेस होटल में रुकेंगे.

Claridge's Hotel

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी शांगरी-ला होटल करेगा.

Shangri-La's - Eros Hotel

होटल इंपीरियल को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ और इंडोनेशियाई व ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडलों के लिए बुक किया गया है.

Hotel Imperial

दिल्ली के ओबेरॉय होटल में तुर्की के प्रतिनिधिमंडल ठहरेंगे.

Oberoi Hotel

मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया और स्पेन के प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय राजधानी के ली मेरिडियन में ठहरेंगे.

Le Meridien

ओमान प्रतिनिधिमंडल लोधी होटल में रुकेगा.

The Lodhi 

बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के ग्रैंड हयात में रुकेगा. 

Grand Hyatt

दिल्ली का ललित होटल कनाडा और जापान के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा.

The Lalit

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेगा.

The Oberoi Hotel, Gurugram

मिस्र का प्रतिनिधिमंडल साकेत के आईटीसी शेरेटन में रुकेगा.

ITC Sheraton

इसके अलावा सऊदी अरब का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के लीला होटल में रहेगा.

The Leela 

यूएई का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज महल होटल में रुकेगा.

Taj Mahal Hotel