लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं... फ्रेंडशिप डे पर पढ़ें बेहतरीन शेर

3 Mar 2025

By Aajtak.in

Photo: Pexels

आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. इंसान की जिंदगी में दोस्त एक खूबसूरत तोहफा है. इस मौके पर हम लेकर आए हैं चुनिंदा शायरों के कहे गए कुछ शेर.

Friendship Day Shayari

Photo: Pexels

दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा दोस्तों का खुलूस आजमाने के बाद रंज हद से गुजर के खुशी बन गया हो गए पार हम डूब जाने के बाद. (खुमार बाराबंकवी)

Photo; Pexels

तुम्हारी बेरुखी ने लाज रख ली बादा खाने की तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहां जाते चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी वगर्ना हम जमाने भर को समझाने कहां जाते. (कतील शिफाई)

Photo; Pexels

तुझसे मिलकर तो ये लगता है कि ऐ अजनबी दोस्त, तू मेरी पहली मोहब्बत थी मेरी आखिरी दोस्त लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं, ये तो दुनिया है मेरी जां कई दुश्मन कई दोस्त. (अहमद फराज)

Photo; Pexels

कभी हममें तुममें भी चाह थी कभी हमसे तुमसे भी राह थी, कभी हम भी तुम भी थे आश्ना तुम्हें याद हो कि न याद हो. सुनो जिक्र है कई साल का कि किया इक आप ने वादा था, सो निबाहने का तो जिक्र क्या तुम्हें याद हो कि न याद हो. (मोमिन खां मोमिन)

Photo; Pexels

दिल के लुटने का सबब पूछो न सब के सामने नाम आएगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही नफरतों के तीर खाकर दोस्तों के शहर में हम ने किस किस को पुकारा ये कहानी फिर सही. (मसरूर अनवर)

Photo; Pexels

कहने को बहुत कुछ था अगर कहने पे आते दुनिया की इनायत है कि हम कुछ नहीं कहते कुछ कहने पे तूफान उठा लेती है दुनिया अब इस पे कयामत है कि हम कुछ नहीं कहते. (राजेन्द्र कृष्ण)

Photo; Pexels

मैं अब हर शख्स से उक्ता चुका हूं फकत कुछ दोस्त हैं और दोस्त भी क्या. हम को यारों ने याद भी न रखा जौन यारों के यार थे हम तो. (जॉन एलिया)

Photo; Pexels

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली. मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला. (बशीर बद्र)

Photo; Pexels