29 Nov 2024
रिपोर्ट: ब्रिजेश दोशी
गुजरात के अहमदाबाद में नकली करेंसी से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
अहमदाबाद के वटवा इलाके में एसओजी ने नकली ऑस्ट्रेलियाई डॉलर छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मास्टरमाइंड मौलिन पटेल भी शामिल है.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 131 नकली ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और नकली नोट छापने वाला प्रिंटर जब्त किया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी नकली ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को मात्र 40 रुपये में बेच रहे थे.
20 साल से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मौलिन पटेल ने दो साल पहले अहमदाबाद आकर ये गोरखधंधा शुरू किया था.
मौलिन ने ध्रुव देसाई के साथ मिलकर योजना बनाई, और खुश पटेल व रौनक राठौड़ को डॉलर बेचने में शामिल किया.
आरोपियों ने ऑफिस में कंप्यूटर, प्रिंटर लगाकर नकली डॉलर छापने की फैक्ट्री शुरू कर दी थी.
डीसीपी जयराजसिंह वाला ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित नेटवर्क की भी तलाश की जा रही है.