जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. शुक्रवार को एक भाषण के दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ था.
गोली लगने के बाद शिंजो आबे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Pic credit: PTI जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी के अच्छे दोस्त थे.
जब शिंजो जापान के प्रधानमंत्री थे, तब भारत विजिट पर आए थे.
उस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें वाराणसी दर्शन कराया था.
दोनों प्रधानमंत्री यहां गंगा आरती के लिए आए थे.
वहीं, अपने देश वापस जाते समय पीएम मोदी ने उन्हें भगवद् गीता भी भेंट की थी.
2017 अलावा शिंजो आबे ने अपने भारत भ्रमण पर गुजरात में पीएम मोदी के साथ एक रोड शो भी किया था.
आपको बता दें, पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम हुआ करते थे, तबसे उनकी और शिंजो आबे की मित्रता गहरी थी.
साल 2013 के बाद से भारत और चीन के बीच कई बार सीमा विवाद सामने आया. इस दौरान भी आबे का साथ मिला था.