5 April, 2022

गंगा आरती से रोड शो तक, PM मोदी के पक्के दोस्त थे आबे

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. शुक्रवार को एक भाषण के दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ था.

Pic credit: Reuters

गोली लगने के बाद शिंजो आबे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Pic credit: PTI

 जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी के अच्छे दोस्त थे. 

Pic credit: PTI

जब शिंजो जापान के प्रधानमंत्री थे, तब भारत विजिट पर आए थे. 

Pic credit: india Today

उस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें वाराणसी दर्शन कराया था. 

Pic credit: india Today

दोनों प्रधानमंत्री यहां गंगा आरती के लिए आए थे.

Pic credit: india Today

वहीं, अपने देश वापस जाते समय पीएम मोदी ने उन्हें भगवद् गीता भी भेंट की थी.

Pic credit: india Today

2017 अलावा शिंजो आबे ने अपने भारत भ्रमण पर गुजरात में पीएम मोदी के साथ एक रोड शो भी किया था.

Pic credit: Reuters

आपको बता दें, पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम हुआ करते थे, तबसे उनकी और शिंजो आबे की मित्रता गहरी थी.

Pic credit: Reuters

साल 2013 के बाद से भारत और चीन के बीच कई बार सीमा विवाद सामने आया. इस दौरान भी आबे का साथ मिला था.

Pic credit: Reuters
न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More