गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर तेज होता जा रहा है. इस बीच पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दिन-रात लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं.
गुजरात के तटीय इलाके जाफराबाद में देर रात प्रसव पीड़िता को नाव का इंतजाम कर सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया.
तूफान के चलते अधिकतक तटीय इलाकों को खाली करवाया जा चुका है. ऐसे ही इलाके में एक गर्भवती महिला को देर रात में प्रसव पीड़ा में अस्पताल पहुंचाया गया.
गर्भवती महिला को समुद्री पुलिस ने उफनते समुद्र के पानी के बीच नाव का इंतजाम कर 108 के जरिए राजुला अस्पताल पहुंचाया.
पहले 108 टीम को सूचित किया गया कि दयाबेन राहुलभाई शियाल को प्रसव पीड़ा हो रही है. इसके लिए 108 की टीम को भेजा गया.
पुलिस ने देर रात शियाल बेट से नाव की व्यवस्था की और प्रसव पीड़िता को नाव से शियाल बेट के घाट पर सकुशल लाया गया और 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.