तूफान के बीच देनदूत बने सुरक्षाकर्मी, गर्भवती महिला की यू्ं की मदद

14 June 2023

Byline: Hiren Raviya

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर तेज होता जा रहा है. इस बीच पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दिन-रात लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं.

Cyclone Biparjoy

गुजरात के तटीय इलाके जाफराबाद में देर रात प्रसव पीड़िता को नाव का इंतजाम कर सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया.

Cyclone Biparjoy

तूफान के चलते अधिकतक तटीय इलाकों को खाली करवाया जा चुका है. ऐसे ही इलाके में एक गर्भवती महिला को देर रात में प्रसव पीड़ा में अस्पताल पहुंचाया गया.

Cyclone Biparjoy

गर्भवती महिला को समुद्री पुलिस ने उफनते समुद्र के पानी के बीच नाव का इंतजाम कर 108 के जरिए राजुला अस्पताल पहुंचाया. 

Cyclone Biparjoy

पहले 108 टीम को सूचित किया गया कि दयाबेन राहुलभाई शियाल को प्रसव पीड़ा हो रही है. इसके लिए 108 की टीम को भेजा गया.

Cyclone Biparjoy

पुलिस ने देर रात शियाल बेट से नाव की व्यवस्था की और प्रसव पीड़िता को नाव से शियाल बेट के घाट पर सकुशल लाया गया और 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

Cyclone Biparjoy