नासिक-पुणे में भारी बारिश का कहर, गोदावरी नदी के उफान में डूबे घाट और मंदिर, देखें वीडियो

5 Aug 2024

नासिक में बारिश आफत बनकर बरस रही है. लगातार बारिश होने की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है, जिसकी वजह से नदी किनारे बने मंदिर पूरी तरह से डूब गए हैं. 

पुणे में भी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है और प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने में लगा है. मौसम विभाग ने पुणे में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. 

महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से घाट के किनारे पर बने हनुमान मंदिर की मूर्तियां भी जलमग्न हो गई है. 

नासिक में पिछले 48 घंटे से बारिश हो रही है, जिससे कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है, इसके कारण रिहाइशी इलाकों में भी पानी भर गया है. 

नासिक से सटे त्र्यंबकेश्वर गांव में घुटनों तक पानी भर गया है. सावन का पवित्र महीना चल रहा है, ऐसे में त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन भारी बारिश की वजह से वे सभी वहीं फंस गए हैं.

नासिक के आसपास के चांदोरी, मालेगांव, इगतपुरी और दिंडोरी गांव में बांधों का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. प्रशासन ने नदी किनारे के गांवो में अलर्ट जारी किया है.