26 June 2025
Credit: Bhargavi Joshi
गुजरात के जूनागढ़ में सुबह से लगातार से बारिश हो रही है.
केशोद में तीन इंच बारिश से बुरा हाल है. टोलरी नदी में उफान आने से निचले हिस्सों में पानी घुस गया है.
लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
विसावदर में दो घंटों में चार इंच बारिश से नदियों में जलसैलाब आ गया है.
जंगल से बहती हिरण और ओज़त जैसी नदियों का रौद्र स्वरूप देखने को मिल रहा है.
जूनागढ़ में भी डेढ़ इंच बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वाहन चालकों ओर राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.