09 July 2024
बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. नेपाल में भारी बारिश के बाद कोसी बैराज के 56 गेट खोले गए हैं.
बांध से करीब 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
बाढ़ का पानी नदी के आस-पास के गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है. सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं, हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और फसलें भी बर्बाद हो रहीं हैं.
कोसी में बढ़ रहे जलस्तर की वजह से सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जैसे जिलों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
पिछले 44 साल में पहली बार जुलाई के महीने कोसी बैराज से चाल लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
प्रशासन ने लोगों से ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की अपील की है. इसके अलावा उत्तरी बिहार में भी लगातार बारिश हो रही है जिससे हालात और बदतर हो सकते हैं.