Photo-Video में देखें बाढ़-बारिश से बेहाल उत्तराखंड से बिहार तक का हाल

10 July 2024

देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है. बिहार में कोसी नदी में उफान है तो यूपी में शारदा नदी का पानी संकट खड़ा कर रहा है. उधर, गुजरात के कई इलाके मूसलाधार बारिश है और पहाड़ों पर नदियां लबालब हैं.

Floods Photo-Video

जोशीमठ में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है.

Floods Photo-Video

भागलपुर के नवगछिया में कोसी नदी में आधा दर्जन से अधिक मकान समा गए हैं.

Floods Photo-Video

लखीमपुर में बनबसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी हट गई और पटरी हवा में झूलती दिखी.

Floods Photo-Video

पीलीभीत बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों में पहुंचाने में भारतीय वायुसेना जुटी हुई है.

Floods Photo-Video

कन्नौज में नदियों में उफान के चलते निचली गंगा नहर में कटान के चलते गांव में पानी घुस गया है और फसलों को नुकसान हो रहा है.

Floods Photo-Video

मुजफ्फरपुर में बाढ़ पर भारी आस्था, नदी में उफान के बावजूद जान जोखिम में डालकर पूजा करने मंदिर जा रहे लोग.

Floods Photo-Video

राजकोट में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, पानी में डूबीं सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल.

Floods Photo-Video

अमरेली में भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव है, जिससे यातायात प्रभावित है.

Floods Photo-Video

अकोला में मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

Floods Photo-Video

उधम सिंह नगर में बारिश से बढ़ा जलस्तर तो खोलने पड़े नानक सागर डैम के सारे गेट, खटीमा के लोगों के लिए अलर्ट जारी.

Floods Photo-Video

हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव , लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Floods Photo-Video

एमपी के सीहोर में मूसलाधार बारिश, मार्केट में पानी के तेज बहाव में वाहन तिनके की तरह बहने लगा.

Floods Photo-Video