10 July 2024
देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है. बिहार में कोसी नदी में उफान है तो यूपी में शारदा नदी का पानी संकट खड़ा कर रहा है. उधर, गुजरात के कई इलाके मूसलाधार बारिश है और पहाड़ों पर नदियां लबालब हैं.
जोशीमठ में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है.
भागलपुर के नवगछिया में कोसी नदी में आधा दर्जन से अधिक मकान समा गए हैं.
लखीमपुर में बनबसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी हट गई और पटरी हवा में झूलती दिखी.
पीलीभीत बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों में पहुंचाने में भारतीय वायुसेना जुटी हुई है.
कन्नौज में नदियों में उफान के चलते निचली गंगा नहर में कटान के चलते गांव में पानी घुस गया है और फसलों को नुकसान हो रहा है.
मुजफ्फरपुर में बाढ़ पर भारी आस्था, नदी में उफान के बावजूद जान जोखिम में डालकर पूजा करने मंदिर जा रहे लोग.
राजकोट में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, पानी में डूबीं सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल.
अमरेली में भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव है, जिससे यातायात प्रभावित है.
अकोला में मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
उधम सिंह नगर में बारिश से बढ़ा जलस्तर तो खोलने पड़े नानक सागर डैम के सारे गेट, खटीमा के लोगों के लिए अलर्ट जारी.
हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव , लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एमपी के सीहोर में मूसलाधार बारिश, मार्केट में पानी के तेज बहाव में वाहन तिनके की तरह बहने लगा.