बाहुबली आनंद मोहन की बहू की पहली सेल्फी, होने वाले पति के साथ आई नजर
By Aajtak.in
बाहुबली आनंद मोहन की बहू की पहली सेल्फी, होने वाले पति के साथ आई नजर
फ्लाइट में आयुषी अपने होने वाले
पति चेतन आनंद के साथ नजर आईं.
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की शादी
को लेकर पूरे बिहार में चर्चाएं तेज हैं.
शादी की खबर सुनने के बाद हर कोई उनकी बहू को देखना चाहता था.
सगाई से ठीक एक दिन पहले चेतन
और उनकी होने वाली दुल्हनिया
आयुषी की तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में आयुषी अपनी सास लवली आनंद के साथ भी दिखाई दे रही हैं.
उस फोटो को आरजेडी एमएलए चेतन आनंद ने खुद अपने फोन से लिया था.
कुछ महीनों पहले ही आनंद मोहन- लवली आनंद की बेटी की भी शादी हुई है.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos