VIDEO: घर बैठे करें लाल बाग के राजा के दर्शन, सामने आई पहली झलक

06 Sep 2024

Credit: Rajesh Revankar

गणपति उत्सव की गूंज हर ओर सुनाई पड़ने लगी है.

Credit: Rajesh Revankar

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले इस उत्सव को लेकर गणपति की प्रतिमाएं पंडालों में विराजी जाने लगी हैं.

Credit: Rajesh Revankar

मुंबई में मशहूर लाल बाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. आप भी देखिये इनकी दिव्य झलक.

Credit: ANI

मुंबई में लालबाग का राजा सबसे मशहूर गणेश मंडल है. महाराष्ट्र भर के वीवीआईपी यहां पर दर्शन के लिए आते हैं.

Credit: Rajesh Revankar

महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम रहती है. बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर को मनाया जाएगा.

Credit: Rajesh Revankar