रस्सी से लटके छात्र, खिड़की से कूदकर बचाई जान... कोचिंग में आग लगने के समय भयावह था मंजर
दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई.
आग जब लगी उस वक्त बिल्डिंग में मौजूद कोचिंग सेटर में कई छात्र पढ़ाई कर रहे थे.
इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं. आग लगने के
बाद अफरा तफरी मच गई.
छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे नीचे कूदे.
छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. आग बुझाने के लिए दमकल की
11 गाड़ियां मौजूद हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत दोपहर 12 बजे के करीब आग लगी.
घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
दिल्ली से ज्यादा मुंबई में प्रदूषण, चेक करें आज का AQI