बंगाल: मेसी का क्रेज़, मिठाई से बनाया फुटबॉलर का पुतला
महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुकी है.
अर्जेंटीना की टीम का खिताब के लिए मुकाबला फ्रांस से होगा, जो मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंची है.
मेसी की लोकप्रियता दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलता है. भारत भी इससे अछूता नहीं.
भारत में मेसी के एक जबरा फैन ने कुछ ऐसा किया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक मिठाई दुकान ने मेसी का पुतला मिठाई के द्वारा तैयार किया गया है.
मिठाई की दुकान ने 17 किलो खीर से मेसी की मूर्ति बनाई है.
इसके अलावा, अर्जेंटीना के समर्थन में ब्लू एंड वाइट रसगुल्ला, संदेश और खीर संदेश भी तैयार किया गया है.
मिठाई की दुकान को भी अर्जेंटीना टीम की जर्सी के कलर के थीम में सजाया गया है.