Untitled design 40

मिस इंडिया नंदिनी नौवीं में हो गई थीं फेल, 70 में से आए थे 15 अंक

By Aajtak.in

4 May 2023

AT SVG latest 1
WhatsApp Image 2023 05 04 at 7.14.14 AM 1

राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव भांडाहेड़ा पहुंचीं. 

Untitled design 37

इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर ट्रैक्टर से नंदिनी को गांव तक ले गए. मिस इंडिया नंदिनी ने भी इस दौरान कुछ दूर तक ट्रैक्टर चलाया. गांव में हजारों लोगों ने नंदिनी का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया.

IMG 20230503 WA0179

नंदिनी का कहना है कि वे 9वीं क्लास में गणित में फेल हो गई थीं. उसमें मेरे 70 में से 15 अंक आए थे, यह देखकर उदास हो गई थी. इसके बाद टीचर्स ने कहा कि पढ़ाई जारी रखो. हमने उनकी बात मानी और आखिर मैनेजमेंट में सेकंड पोजीशन बनाई.

WhatsApp Image 2023 05 04 at 7.14.11 AM 1

नंदिनी ने कहा कि बैकग्राउंड मायने नहीं रखता. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं. मैं हाडोती से हूं, इसीलिए हाडोती अच्छी तरह से बोलना आती है, साथ ही हिंदी में भी बात करती हूं.

IMG 20230503 WA0106

नंदिनी ने कहा कि इस फील्ड में इंग्लिश कमजोर होना सबसे बड़ी समस्या थी. उस लेवल पर हिंदी में कम्युनिकेशन में थोड़ी परेशानी होती है. हमने इंग्लिश में सुधार किया. अब नई जर्नी की शुरुआत है. 

WhatsApp Image 2023 05 04 at 7.14.17 AM

नंदिनी ने कहा कि आप सभी के सिर पर भी एक ताज है. आपको इसका पता है. यह ताज चुनौतियों, असफलताओं और कठिनाइयों का है. हम लड़कियां हैं. ऐसी लड़कियां जो बहुत कुछ कर सकती हैं. इसके लिए मेहनत करिए, चुनौतियों से डरें नहीं, संघर्ष करें. 

WhatsApp Image 2023 05 04 at 7.14.10 AM 1

नंदिनी गुप्ता ने यह भी कहा कि कोटा जैसे शहर से मुंबई जाकर अपने और परिवार के सपने को साकार करना आसान नहीं था.

IMG 20230503 WA0100

नंदिनी ने कहा कि मिस इंडिया बनने का सफर मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था, लेकिन परिवार और माता पिता के सपोर्ट ने सपना साकार करवा दिया.

WhatsApp Image 2023 05 04 at 7.14.11 AM 1

अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद नंदिनी गुप्ता ने हाड़ौती बोली में लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा. नंदिनी ने गांव के प्राचीन मंदिर के दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया.