Screenshot 2024 02 12 144826

लोहे की शीट्स, कटीले तार और सीमेंट के बैरिकेड्स, देखें किसानों को रोकने की पूरी तैयारी

AT SVG latest 1

12 Feb 2024

पंजाब के किसान दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी में हैं तो तीन-तीन राज्यों की पुलिस उन्हें दिल्ली में घुसने से रोकने की कोशिश में जुटी हुई है. 

Farmers Protest

ht240211_002b

ht240211_002b

दिल्ली के तीन तरफ गाजीपुर से लेकर सिंघु और शंभु बॉर्डर तक पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद कर दिया है.

Farmers Protest

ht240212_00b1

ht240212_00b1

पता चला है कि पंजाब के हजारों किसानों ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन के लिए बाकायदा रिहर्सल तक किया है.

Farmers Protest

ht240211_004l

ht240211_004l

Screenshot 2024 02 12 144833

कई किसान नेता पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी को पार करके दिल्ली पहुंचने का दावा कर रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

Farmers Protest

Screenshot 2024 02 12 144812

बॉर्डर को कटीले तार, सीमेंट के बैरिकेड से कवर किया जा रहा है.

Farmers Protest

Screenshot 2024 02 12 144819

बैरिकेडिंग के साथ-साथ पूरे सिंघु बॉर्डर से लेकर मुकरबा चौक तक 16 किलोमीटर के रास्ते को 8 जोन में बांटा गया है.

Farmers Protest

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की गाड़ियां और बैरिकेड खड़े कर दिए गए हैं. सीसीटीवी और लाउडस्पीकर भी लगाए जा रहे हैं.

Farmers Protest

ht240212_00b1

ht240212_00b1

वाटर कैनन और वज्र वाहनों को तैनात किया गया है. वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए घग्गर नदी के तल की खुदाई की गई है.

Farmers Protest

ht240211_002b

ht240211_002b