देश की राजधानी में क्यों जुटे 40 हजार किसान?
किसान अपनी कुछ मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे हैं.
सरकार के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने दिल्ली के राम लीला मैदान में प्रदर्शन किया.
यहां आयोजित इस रैली में करीब 40 हजार किसान पहुंचे हैं. ये किसान कई राज्यों से आए हैं.
मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गुजरात से किसान रामलीला मैदान पहुँचे.
किसानों की मांग है कि सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य का भुगतान किया जाए.
यह भी मांग है कि किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जाए.
किसानों की यह भी मांग है कि देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में हो.
किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी फसल का मूल्य तय करने का अधिकार होना चाहिए.