'कराची टू नोएडा' में सीमा हैदर के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का नाम फाइनल
By Banbir Singh
12 Aug 2023
पाकिस्तान के कराची से भारत के नोएडा पहुंचने वाली सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी जितनी सुर्खियों में रही, उतनी ही सुर्खियों में अब उन पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' भी है.
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस फिल्म बना रहा है. इसको लेकर बीते दिनों नोएडा में ऑडिशन हुए.
'कराची टू नोएडा' फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाने को लेकर कई कलाकारों ने ऑडिशन दिए.
फिल्म में सीमा हैदर एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएगी. सीमा हैदर का किरदार मॉडल और एक्टर फरहीन फलक निभाएंगी.
जामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकीं फरहीन फलक इससे पहले रणबीर कपूर और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.
'टाइगर जिंदा है' फिल्म में भी फरहीन फलक ने एक पाकिस्तानी एंकर का रोल निभाया था. सीमा हैदर को भी फिल्म में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन एटीएस से क्लीन चिट मिलने तक उन्होंने रुकने को कहा है.
फिल्म में सीमा हैदर का किरदार जितना प्रेम में सबकुछ छोड़कर भारत आने की कहानी है, उतना ही इसमें थ्रिल सस्पेंस व जासूसी एंगल का तड़का भी है.
फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' के ऑडिशन में 60 अभिनेत्रियां, अभिनेता आए थे. इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह है.
फिल्म में सीमा के पति गुलाम हैदर का किरदार भी दिखेगा. इसलिए फिल्म प्रोडक्शन टीम ने गुलाम हैदर को भारत आने का न्योता दिया है, जिससे सीमा का पक्ष भी फिल्माया जा सके.