यूपी की चर्चित IAS को मिली नई जिम्मेदारी, जानें क्यों थीं सुर्खियों में
By Aajtak.in
03 April 2023
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीएम बांदा का पदभार संभाल लिया है. वह पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं.
पदभार संभालते ही आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर और कार्यालयों का भ्रमण किया.
डीएम ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में जनपद की योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई.
बता दें, आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल काफी चर्चा में रही हैं. उन्हें अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण निलंबित कर दिया गया था.
उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अवैध रूप से बनाई जा रही एक मस्जिद की दीवार को गिरवा दिया था. इससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता था.
लोगों के विरोध के बाद आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल राजस्व विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया था.
मूल रूप से पंजाब कैडर की आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने यूपी कैडर के आईएएस अभिषेक सिंह से शादी करके अपना ट्रांसफर भी यूपी में करवा लिया था.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल