इन दिनों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और प्रयागराज के सचिन की पूरे देश भर में चर्चा है. कारण है दोनों की लव स्टोरी.
इस कहानी में काफी ट्विस्ट भी हैं. दोनों की साल 2020 में ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए मुलाकात हुई. दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने मिलने का प्लान बनाया.
10 मार्च में टूरिस्ट वीजा लेकर सीमा शारजाह से नेपाल पहुंची. सचिन भी उससे मिलने के लिए नेपाल आया. दोनों ने 7 दिन साथ में बिताए. फिर वापस अपने-अपने देश लौट गए.
दोनों अब शादी करके पूरी उम्र साथ रहना चाहते थे. इसलिए सीमा ने ट्रैवल एजेंट से मदद ली. पता किया कि कैसे भारत पहुंचा जा सकता है.
फिर 11 मई को वह अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के पोखरा पहुंची. फिर यहां से 28 घंटे का सफर तय करके वह प्राइवेट बस के जरिए ग्रेटर नोएडा पहुंची.
सचिन ने वहां एक घर किराए पर लिया. सीमा और चार बच्चों के साथ वहीं रहने लगा और पास के किराने की दुकान में जॉब भी करने लगा.
इसी बीच सीमा ने उसे कहा कि वह उसके साथ लीगल तरीके से कोर्ट मैरिज करना चाहती है. सचिन भी मान गया. दोनों एक वकील से बात की.
30 जून को जब वे कोर्ट मैरिज के लिए बुलंदशहर पहुंचे तो सीमा के डॉक्यूमेंट्स देखकर वकील ने शादी करवाने से इनकार कर दिया.
बात पुलिस तक जा पहुंची. सचिन और सीमा को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों को कोर्ट के आदेश पर जमानत मिल गई है.
सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती. अगर वह पाकिस्तान गई तो उसे मार डाला जाएगा. वह भारत में ही रहना चाहती है.