मिस्टर कोटा से लेकर मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा की मौत हो गई.
सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, वहां डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक आने से प्रेमराज की मौत हो जाने की बात कही.
परिवार के मुताबिक, 42 साल के प्रेमराज को कोई बड़ी बीमारी नहीं थी, लेकिन बीच-बीच उन्हें एसिडिटी की समस्या होती थी.
प्रेमराज साल 1993 से बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में थे और उन्हें पावर लिफ्टिंग में भी नाम कमाया था.
बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में प्रेमराज का नाम बहुत ही फेमस था. वह पूर्व मिस्टर इंडिया भी रह चुके थे.
प्रेमराज की कोटा में तीन जिम हैं. वह बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता भी कराया करते थे.
प्रेमराज के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. जिनमें दो बेटी और एक बेटा है.
प्रेमराज के देहांत के बाद से उनके परिवार और जानने वाले शोक में हैं.