देश के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को एक अनूठी पहल की है.
चुनाव आयोग युवाओं को चुनाव और चुनावी प्रक्रिया से जागरूक कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है.
दरअसल, चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह, बिल्लू सहित अन्य कॉमिक पात्रों की मदद से चुनावी प्रकियाओं को लेकर भविष्य के मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी.
इसके लिए दो कॉमिक पुस्तकें रिलीज की गई हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, कॉमिक्स में चुनावी पहलुओं पर 10 शॉर्ट कहानियां हैं.
दोनों कॉमिक बुक प्राण कॉमिक्स ने प्रकाशित की हैं. कॉमिक का टाइटल “चाचा चौधरी और चुनावी दंगल” रखा गया है.
इन कॉमिक्स की 30,000 प्रतियां मुफ्त वितरित की जाएंगी और लाखों बच्चे उन्हें डिजिटल रूप से भी देखेंगे.
बता दें कि इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं.
इनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है. साथ ही साथ अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं.