जन्माष्टमी से पहले द्वारका को मिलेगा सिग्नेचर ब्रिज, PM Modi करेंगे लोकार्पण

BY: Rakesh Pant

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को गुजरात पहुंचे. उन्होंने करोडों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. 

गडकरी ने कहा कि द्वारका में 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने सिग्नेचर ब्रिज का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे.

कहा कि वडोदरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सभी पुलों को चौड़ा किया जाएगा.

इसके साथ ही जाबुआ-रतलाम हाईवे के लोकार्पण के लिए पीएम से समय मांगा है. 

गडकरी ने कहा कि सुरत से नासिक-अहमदनगर-सोलापुर-करनूल-त्रिवेंद्रम-चेन्नई-कन्याकुमारी तक हाईवे का नेटवर्क पूरा होगा.

दक्षिण भारत से आने वाला ट्रैफिक सूरत से डाइवर्ट हो जाएगा. इससे वडोदरावासियों को ट्रैफिक और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-धोलेरा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस हाईवे 5 हजार करोड़ के खर्च से बन रहा है.