टूटा पुल, गिरी गाड़ियां... गुजरात की नदी में कीचड़ के बीच रेस्क्यू, देखें ड्रोन VIDEO

09 July 2025

गुजरात के वडोडरा में हुए पुल हादसे की महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज टूटकर नदी में समा गया.

इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. ये पुल वडोदरा-आनंद जिले को जोड़ता है.

हादसे के दौरान पुल से गुजर रही 5 गाड़ियां नदी में गिर गईं. पिछले साल ही गंभीरा ब्रिज को रिपेयर किया गया था.

ब्रिज पर ट्रैफ़िक के दबाव को देखकर तीन महीने पहले मुख्यमंत्री ने 212 करोड़ के नए ब्रिज को मंजूरी दी थी, जिसके लिए डिज़ाइन का काम और टेंडरिंग की प्रक्रिया के लिए काम शुरू था. 

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत मुख्य इंजीनियर, ब्रिज डिज़ाइन की टीम और एक्सपर्ट को घटनास्थल पर रवाना करके रिपोर्ट मांगी है.