गोरखपुर में 750 ड्रोन की रंगीन रोशनी से बिखरी अमर गाथा
काकोरी के शहीदों की याद में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शानदार ड्रोन शो का आयोजन किया गया.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में इस शो का आयोजन हुआ.
इस कार्यक्रम में अमर सेनानियों की याद में उनकी शौर्य गाथा को ड्रोन्स तकनीक के जरिए दिखाया गया.
आयोजन में 750 से ज्यादा ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करके स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा पेश की गई.
इस ड्रोन शो के गवाह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी बने.
बता दें कि यूपी सरकार 15 से लेकर 19 दिसंबर तक 'काकोरी बलिदान दिवस' के रूप में मना रही है.
आयोजन का मकसद गोरखपुर का काकोरी कांड से संबंध बताना और जनता को जागरूक करना था.
19 दिसंबर 1927 को काकोरी कांड के नायक राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में फांसी दी गई थी.