कभी देखा है ऐसा अनोखा 'डॉग शो'
By Aajtak.in
March 19, 2023
यूपी के प्रयागराज में डॉग शो का अनोखा आयोजन किया गया.
इसमें लोग कई वैरायटी के डॉग लेकर पहुंचे थे.
इसमें प्रयागराज के साथ ही कई जिलों के लोग पहुंचे थे.
कुत्तों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
डॉग लवर्स ने यहां खूब सेल्फी लीं और शो का आनंद उठाया.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को ट्रॉफियां दी गईं.
कोरोना संक्रमण की वजह से बीते वर्षों ये शो नहीं हो पाया था.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम