9 Jan, 2023
Images: satishcadaboms instagram
बेंगलुरु के शख्स ने खरीदा 20 Cr रुपये का कुत्ता! जानें क्या है खास
कोकेशियन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता
बेंगलुरु के एक डॉग लवर ने कोकेशियान शेफर्ड नस्ल का कुत्ता खरीदा है. इस कुत्ते की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कुत्ते को खरीदने वाले शख्स का नाम एस सतीश है. जो डॉग ब्रीडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि अभी पैसे का लेन-देन नहीं हुआ.
खबरों के मुताबिक, सतीश ने हैदराबाद के एक ब्रीडर से 1.5 साल के कुत्ते को खरीदा था.
सतीश ने इस कुत्ते का नाम कैडबॉम हैदर रखा है. यह कुत्ता इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
कोकेशियन शेफर्ड बेहद बुद्धिमान माने जाते हैं और इनका इस्तेमाल चौकीदारी में किया जाता है.
यह कुत्ता मुख्य तौर पर जॉर्जिया, आर्मेनिया और अजरबैजान जैसे देशों में पाया जाता है.