हाथों में डंडा लिए दिखा सचिन, सीमा हैदर की ससुर से गुहार, 'देखो मुझे मार रहा है'

सीमा हैदर और सचिन मीणा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर इस प्रेमी जोड़े का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है.

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर, देश की सरहद को लांघ कर बीते साल अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई थी. सीमा और सचिन अब रोज अपना वीडियो बनाते हैं.

अब सीमा हैदर और सचिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सचिन अपनी पत्नी सीमा के खिलाफ डंडा लेकर छत पर पहुंच जाता है.

वीडियो में डंडा लिए सचिन अपनी पत्नी सीमा की गर्दन पकड़कर कहता है कि तूने मेरी बात क्यों नहीं मानी, तुझसे मैं क्या कहकर गया था.

इस पर सीमा छत पर बैठे अपने ससुर से कहती है कि बाबा देखो सचिन मुझे मार रहा है, सचिन सीमा की तरह डंडा उठाकर मारने का इशारा करता है जिससे वो डर जाती है.

इसके बाद सचिन के दादा उसे ऐसा करने से रोकते हैं और सीमा हैदर को उससे बचाते हैं. बाद में पता चलता है कि सीमा के दूध नहीं पीने पर सचिन नाराज था.

अब यह प्रैंक वीडियो है या फिर कुछ और ये साफ नहीं है लेकिन ये सोशल मीडिया पर वायरल है. आज तक वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.