महाराष्ट्र से ही पूरा होगा हिंदू राष्ट्र का सपना... धीरेंद्र शास्त्री

By Aajtak.in

March 20, 2023

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात की है.

महाराष्ट्र में उन्होंने कहा, अगर हिंदुस्तान ही हिंदू राष्ट्र नहीं होगा तो क्या मलेशिया होगा.

लोगों को एक संतान भगवान राम के लिए देनी चाहिए, इससे संस्कार और संस्कृति आगे बढ़ेगी.

अगर, हम किसी को जादू-टोना वाले दिखते हैं, तो ये उसकी नजर है. 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम तो हनुमान जी के सेवक हैं. 

उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी की भूमि महाराष्ट्र से ही हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा होगा. 

जो मेरा विरोध करते हैं वो मेरे पास आएं और अर्जी लगाएं.