8 Aug 2025
Photo: PTI
उत्तरकाशी के धराली में जो खौफनाक आपदा आई है, उससे स्थिति इतनी बिगड़ी है कि अबतक धराली पहुंचने के रास्ते ठीक नहीं हुए हैं.
Video: ITG
घटनास्थल पर आर्मी, ITBP, NDRF के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है.
Photo: PTI
कुदरत की मार हर्षिल पर भी पड़ी है, जहां आर्मी कैंप आपदा का शिकार हुआ है.
Photo: PTI
धराली और हर्षिल पहुंचने वाली हर रोड कटी हुई है. हर तरफ लैंडस्लाइड है.
Video: ITG
तबाही की तस्वीरें आप देख सकते हैं. यहां से धराली तक की रोड पानी के नीचे है और क्षतिग्रस्त है. ना ही कम्यूनिकेशन का कोई साधन है और सड़कें भी टूटी हुई हैं.
Photo: PTI
आपदा की स्थिति से अंदाजा लगाना मुश्किल है कि हालात कब तक सामान्य होंगे.
Photo: PTI
फिलहाल पूरी कोशिश यही है जल्द से जल्द कम के कम बेसिक जरूरत की चीजें ही ठीक कर दी जाएं.
Photo: PTI