वाराणसी में देव दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. यहां के 84 घाटों में भव्य रौनक देखने को मिली.
काशी के गंगा घाटों को दस लाख दीपों से रोशन किया गया है. कुल 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए.
देव दीपावली पर देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के बाद नदी में स्नान करके दीपदान किया जाता है.
बनारस में सूर्यास्त के साथ ही उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर लाखों दीपों की रोशनी दिखने लगती है.
मान्यता है कि देव दीपावली के दिन स्वर्ग से देवता काशी आते हैं. इस दिन हर घाट पर चकाचौंध दिखती है.
इस दिन मेला भी लगाया जाता है. यह भव्य उत्सव देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.
इस मौके पर लाइट और लेजर शो का भी आयोजन किया गया था.
वाराणसी सीट से सांसद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी.
मान्यता है कि भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को किया था.