Video: बारिश से बेहाल देश की राजधानी, 'दिल्ली का दिल' भी पानी-पानी

26 July 2024

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया.

मोतीबाग में रिंगरोड पर पानी भऱ गया है. इसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम लग गया. गाड़ियां रेंग रही हैं. 

शांतिपथ पर ऐसा लग रहा है मानो कोई नहर बह रही हो.

सिर्फ यही नहीं बाराखंभा रोड पर भी इतना पानी है कि यूलू (इलेक्ट्रिक साइकिल) भी डूबी नजर आ रही हैं.

हालांकि मिंटो रोड पर अभी इतना जलजमाव देखने को नहीं मिल रहा.

बारिश ने ऐसी मुसीबत बढाई है कि सुबह सबह स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ा.