WhatsApp Image 2024 07 22 at 21316 PM

दिल्ली-NCR में झूमकर बरसे बादल, देखें सुहावने मौसम की राहत भरी तस्वीरें

AT SVG latest 1

22 July 2024

WhatsApp Image 2024 07 22 at 21313 PM 2

 दिल्ली-NCR में कुछ जगहों पर आज अच्छी बारिश देखने को मिली है. जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. 

WhatsApp Image 2024 07 22 at 21313 PM 1

दिल्ली-NCR में आज सुबह से बादल छाए हुए थे. उसके बाद काफी देर तक झमाझम बारिश हुई. 

WhatsApp Image 2024 07 22 at 21312 PM

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि संसद भवन के पास मौसम कितना सुहावना लग रहा है. साथ ही रिमझिम बारिश की बूंदे भी राहत दे रही हैं.

UQoMn3NK9ZcrBs2n

UQoMn3NK9ZcrBs2n

WhatsApp Image 2024 07 22 at 21313 PM

मौसम विभाग ने 23 और 24 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की संभावना जताई है.