दिल्ली-NCR में बीते तीन दिन से मौसम का अलग ही मजाक चल रहा है. मई का महीना आ चुका है, लेकिन लोगों को गर्मी का एहसास ही नहीं हो रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramआलम यह है कि पंखें-कूलर और एसी बंद हैं. गर्मी तो भूल जाई, इसी दिल्ली-NCR में जब आज सुबह लोगों की नींद खुली तो आंखों ने जो देखा उसपर भरोसा नहीं हुआ.
मई के इस महीने में दिल्ली-एनसीआर कोहरे से ढकी नजर आई. इसकी कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramदिल्ली-NCR के कई इलाकों, संतनगर, बुराड़ी, डीएनडी फ्लाई ओवर, यमुना ब्रिज और यहां तक कि नोएडा में भी घना कोहरा छाया दिखा.
Pic Credit: urf7i/instagramगर्मियों में सुबह के छह बजे जहां, आसमान साफ होता है, वहां मौसम का मिजाज ओस और शीत भरा रहा. इसके साथ ही ठंडी हवा से कंपकंपी भी महसूस हुई.
Pic Credit: urf7i/instagramबता दें कि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सुबह छह बजे का तापमान 16.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोहरा भी छाया दिखा.
Pic Credit: urf7i/instagram