दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने आज (19 जून) सुबह-सुबह करवट ली है.
बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्लीवासी आज मस्त मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी शायरी भरे अदाज में दिल्ली के सुहावने मौसम को बयां किया है.
DMRC ने खुशनुमा मौसम में मेट्रो के सुहावने सफर की तस्वीर शेयर की है.
DMRC ने ट्वीट कर लिखा- 'ना ज़मीन के क़रीब है, ना आसमान की पनाहों में. मौसम सुहाना लिए, मेट्रो चल पड़ी है बस आपकी राहों में'.
इस मौसम में दिल्ली मेट्रो यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए तैयार है.
DMRC की इस पोस्ट पर लोग शायरी की तारीफ करते हुए कह रहें हैं -ये अनाउंसमेंट मेट्रो में करवाइए.