दिल्ली मेट्रो में बिकिनी वाली लड़की को एक्टिंग का शौक, परिवार से नहीं बनती
By Aajtak.in
दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा
करने वाली एक लड़की इन दिनों
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
जिस लड़की की तस्वीर वायरल हो
रही है उसका नाम रिदम चन्ना है. वो
खुद को मॉडल और एक्टर बताती है.
रिदम चन्ना के मुताबिक, खुले विचारों
और ऐसे पहनावे की वजह से
उसकी परिवार से नहीं बनती है.
रिदम पंजाब की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से हैं.
रिदम चन्ना ने कहा कि कपड़ों की
वजह से उसे पिंक लाइन मेट्रो में
दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रिदम चन्ना दिल्ली में अकेली रहती हैं
और एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं.
लड़की की तस्वीर वायरल होने के बाद DMRC ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
DMRC ने कहा, हम मेट्रो में लोगों से सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल
का पालन करने की उम्मीद करते हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल