बाल नोंचे, थप्पड़ बरसाए... खचाखच भरी DTC बस में भिड़ी महिलाएं, Video

2 oct 2024

Credit: x@jhagdaa

बसों या किसी अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अंदर झगड़े लफड़े की कई वीडियो खबरें आती रहती हैं.

हाल में दिल्ली की एक बस का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक बस में महिलाएं भरी हुई हैं.

तभी दिखता है कि तीन- तीन महिलाओं के दो ग्रुप किसी बात पर आपस में भिड़ गए हैं.

बहस होते होते बात मार कुटाई तक आ जाती है.एक साथ कई सारी महिलाएं आपस में मारपीट शुरू कर देती हैं.

हालांकि ये वीडियो कहां और कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये सोशल मीडिया पर वायरल है.

लोग इसपर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.