दिल्ली एयरपोर्ट पर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन से ज्यादा भीड़ क्यों?
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ से मची अफरातफरी की खबरों के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने औचक दौरा किया.
सिंधिया ने एयरपोर्ट अधिकारियों से मिल कर हालात के बारे में जाना और व्यवस्था फौरन दुरुस्त करने को कहा.
शादी और छुट्टियों के कारण कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है. काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं.
सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के अफरातफरी का वीडियो वायरल हो रहा है.
बढ़ रही भीड़ की शिकायतों के बीच सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 4 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार किया है.
इस एक्शन प्लान के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहूलियतें भी दी जाएंगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फ्लाइट्स की संख्या अधिक होने से पीक आवर्स में भीड़ हद से ज्यादा बढ़ रही है.
हम इसे कम करेंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए मौजूदा समय में 14 एक्सरे स्क्रीनिंग मशीनें काम कर रही हैं.