WhatsApp Image 2024 09 03 at 10511 PM

इस बार कब विदा होगा मॉनसून? जानें कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

AT SVG latest 1

03 Sep 2024

WhatsApp Image 2024 09 03 at 10512 PM

क्या इस बार मॉनसून की बारिश बंद नहीं होगी? यह सितंबर के अंत तक जाएगी या उसके और आगे.

WhatsApp Image 2024 09 03 at 10512 PM 1

अगस्त के अंत तक दो लो-प्रेशर सिस्टम बन चुके हैं. आगे भी बनने की आशंका है. इससे फसलों को नुकसान होगा.

WhatsApp Image 2024 09 03 at 10512 PM 2

इस बार मॉनसून समय पर आया. अच्छी बारिश भी हुई. लेकिन अब ये जाने का नाम नहीं ले रहा है. 

PTI08 18 2 1725353113

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से इस बार मॉनसून का विड्रॉल यानी उसकी विदाई लेट होगी.

PTI08 18 2 1725353091 1

ये सितंबर अंत तक या उसके आगे भी जा सकती है. ऐसे में गर्मियों में लगाई गई फसलों को नुकसान हो सकता है. 

PTI08 18 2 1725353091

चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों को सितंबर के मध्य में काटा जाता है. बारिश होती रही तो कटाई मुश्किल होगी. 

PTI08 18 2 1725353089

लेकिन अगली फसल जो सर्दियों में बोई जाती है, उसे फायदा हो जाएगा क्योंकि जमीन में नमी बनी रहेगी. जैसे गेहूं, रेपसीड, चना आदि.

PTI08 21 2 1725353089

सितंबर के तीसरे हफ्ते में लो प्रेशर सिस्टम बनता दिख रहा है. जिसकी वजह से मॉनसून की विदाई देरी से होगी.

PTI08 30 2 1725353089

सितंबर के तीसरे हफ्ते में लो प्रेशर सिस्टम बनता दिख रहा है. जिसकी वजह से मॉनसून की विदाई देरी से होगी.