उछलकर पलट रहे वाहन... देहरादून में हादसे रोकने को लगाए स्पीड ब्रेकर बने मुसीबत, VIDEO

12 Dec 2024

Credit:  Ankit Sharma

देहरादून में सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं.

अब यही स्पीड ब्रेकर नए हादसों की वजह बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

घंटाघर के पास बने एक स्पीड ब्रेकर का एक वीडियो सामने आया है, इसमें दिखता है कि यहां से गुजरते वाहन हवा में उछल रहे हैं.

पहले एक कार आती है जो उछल जाती है. फिर एक स्कूटी आती है जो बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है.

पिछले महीने देहरादून टोयोटा एक्सीडेंट के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे.

लेकिन इसे सुधारने की कोशिश में बड़ी गड़बड़ हो गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.