Byline: aajtak.in
गुजरात में महा तूफान बिपरजॉय की आहट अब तेज सुनाई दे रही है. गुजरात और मुंबई में समुद्र तट पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.
IMD के मुताबिक, 15 जून को लैंडफॉल के वक्त करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान गुजरात से गुजरने वाला है.
इस चक्रवात का सबसे ज्यादा असर कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के जिले में सबसे ज्यादा दिखेगा. सोमनाथ में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है.
नवसारी के उभराट बीच पे सूरत स्थित हजीरा ongc प्लांट तक जाने वाली पाइप लाइन समुंदर की लहरों की वजह से खुल कर बहार निकल आई.
Video Credit: ANI
उभराट बीच से गुजरने वाली ओएनजीसी लाइन खुलने पर ओएनजीसी की टीम द्वारा सुरक्षा अभियान चलाया गया.
चक्रवात के असर से गुजरात के समुद्र में लहरें हिलोरे मार रही हैं. वहीं, तटीय इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.
Credit: ANI