चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात-महाराष्ट्र के कई समुद्री इलाकों में दिखाई देने लगा है. तटीय इलाकों में बेहद तेज हवाएं, बारिश और हाई टाइड का अलर्ट है.
इसी बीच तूफान की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें सामने आई हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने अंतरिक्ष से अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात का वीडियो शेयर किया है.
ये वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें मौसम की स्थिति का आश्चर्यजनक दृश्य दिखाया गया है.
अंतरिक्ष से आई चक्रवाती तूफान का ये वीडियो डराने वाला है. इस वीडियो में अरब सागर के ऊपर एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात को देखा जा सकता है.
उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने की अपील करते हुए लिखा कि आईएसएस कई प्राकृतिक घटनाओं पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो पृथ्वी पर मौसम की निगरानी में विशेषज्ञों की सहायता कर सकता है.